कृष्णानगर स्थित मेयर कैंप कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गुरुवार (कल) होने वाले विशाल प्रदर्शन पर चर्चा की गई।
मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि जनता की लड़ाई आखरी दम तक लड़ी जाएगी। बीजेपी सरकार ने अर्थव्यवस्था चौपट कर दी। प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का कार्य किया जाएगा। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि होटल राही से शमशान घाट तक ट्रैवल व्यवसायियों के लिए पैदल मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रैवल एसोसिएशन, गाइड एसोसिएशन और होटल एसोसिएशन भी प्रदर्शन में शामिल होगा। शासन प्रशासन होटल और ट्रैवल व्यवसायियों को राहत नहीं दे रहा। हरिद्वार का व्यापारी बहुत त्रस्त है। दो वर्ष से ट्रैवल और होटल व्यापार ठप है। कोई सुनने वाला नहीं है। व्यापारी नेता सुरेश ठाकुर, अमन गर्ग ने कहा कि प्रदर्शन द्वारा सरकार को सब खोलने के लिए मजबूर कर देंगे। सरकार क्या चाहती है। कुछ समझ नहीं आ रहा। व्यापारी की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। दिनोदिन पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ रहे हैं। पार्षद राजीव भार्गव, जफर अब्बासी ने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण जनता परेशान है। लोगों का रोजगार बंद हो गया। लोग भुखमरी की कगार पर आ गए उसके बावजूद सरकार किसी प्रकार की मदद नहीं कर रही। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि तासीन अंसारी, बृजमोहन बड़थ्वाल, नावेज अंसारी, सुनील कुमार, कैश खुराना,प्रेम शर्मा, कुशलपाल, रजत कुमार, मनोज जाटव, सुमित भाटिया, नकुल महेश्वरी, वसीम सलमानी, नीटू शर्मा, संजीव सहगल, विकास चंद्रा, सतेंद्र वशिष्ठ, दीपक कोरी, गौरव शर्मा, पराग मिश्रा, जगदीप असवाल, नवाज अब्बासी, मुन्नालाल, विजय ठाकुर, हरद्वारी लाल, अमित राजपूत, दीपक कश्यप आदि शामिल थे।
2021-06-30