राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपने ही विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा

चीला

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपने ही विभाग के खिलाफ कार्य बहिष्कार कर दिया है। वृहस्पतिवार को पार्क के सभी दस रेंजों मे आउटसोर्स कर्मियों का कार्य बहिष्कार रहा। उन्होंने बताया कि उनकी माँगे पूरी न होने तक कार्य बहिष्कार रहेगा।
पार्क के सभी दस रेंजों मे आज मोतीचूर, गोहरी, चीला, रवासन, धौलखण्ड, चिल्लावाली, रामगढ़, कांसारो, हरिद्वार व बेरीवाड़ा रेंज मे आउटसोर्स कर्मियों ने एंट्री गेट पर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया और कार्य बाहिष्कार रखा। आउटसोर्स कर्मियों ने आरोप लगाया कि विगत आठ महीने से उनकी तनख्वाह नही मिली है और उनका वाला ईपीएफ फंड उनके खाते में जमा नहीं किया जा रहा है तथा ईएसआई का समय से भुगतान नहीं हो रहा है। उनका कहना है कि कुछ आउटसोर्स कर्मियों को राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के निदेशक उन्हें उपनल में समायोजित करने का काम किया है लेकिन शेष कर्मियों को आउटसोर्स मे ही छोड़ दिया है। ऐसे में आउटसोर्स कर्मियों का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है और भविष्य की चिंता सता रही है। अन्तः मजबूर होकर आउटसोर्स कर्मियों को कार्य बहिष्कार करना पड़ा है।
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में लगे आउटसोर्स कर्मचारियों का लगातार उत्पीड़न हो रहा है. अपने उत्पीड़न से परेशान होकर कर्मचारियों ने अपने ही विभाग के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। आउट सोर्स कर्मी वन बीट अधिकारी और अनुभाग अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए दिन रात एक कर कार्य कर रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें पूरा वेतनमान और अन्य सुविधाएं नहीं दी जा रही है, जिससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। आज पार्क के सभी दस रेंजों में धरना प्रदर्शन करते हुए विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने उनको उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड) में समायोजित करने और आठ महीनों की सैलरी और ईपीएफ फंड को जमा करने तथा ईइसआई का समय से भुगतान की मांग की है।
कर्मचारियों का साफ कहना है कि यदि जल्दी ही उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो उनका धरना प्रदर्शन विभाग के खिलाफ और उग्र किया जाएगा। जिसके जिम्मेदारी विभाग होगा। कार्य बहिष्कार में उपेन्द्र कुमार, तेजेंद्र ककरेल, अनूप कुमार,राजीव रावत, नरेन्द्र थापा, विनोद नौटियाल, शुभम जोशी, राज कुमार, तेजपाल, शुभम थापा, परमजीत सिंह, सुरेश लाल, अनिल जखमोला, कुलदीप पयाल, शिव प्रसाद नौटियाल, मीर हमजा, राम प्रसाद कुकरेती, प्रदीप थापा, अमित गुरुंग, शिव लाल शर्मा, कविता शाह, मनोज शर्मा, भगवती प्रसाद, दीवान सिंह, दीपक चौहान, विक्रम राणा, सन्दीप मिश्रा, बशीर, संजय, सफी, आजम अली, राकेश सिंह व सुशील चौहान आदि रहे।