चीला
पिछले कुछ दिनों से जारी आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल का असर अब देखने को मिल रहा है इसका सीधा असर राजा जी टाइगर रिज़र्व के हाथियों पर पड़ता दिखाई दे रहा है , हड़ताल के कारण हाथियों को चारा देने वाला कोई भी कर्मचारी मौजूद नही है , साथ ही हाथियों के बाड़े में गंदगी का ढेर लगा हुआ है ।
जल्द ही हड़ताल खत्म नही हुई तो इसका बुरा असर देखने को मिल सकता है , पार्क के सभी गेटों पर कोई कर्मचारी न होने से शुल्क वसूलने वाला कोई नही है जिस से गाड़िया बेरोकटोक आ जा रही है
इन सभी मामलों में जब हमने अधिकारियो से बात करनी चाही तो कोई भी अधिकारी सामने आने को तैयार नही है
कर्मचारियों का ठेकेदार पर सीधा आरोप है कि ठेकेदार ने ई पी एफ जमा नही किया है जो कि हर माह जमा होना चाहिए इसमें करोड़ो का घोटाला किया जा रहा है
कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि हमे समय पर वेतन नही मिलता और मिलता भी है तो सरकार से लिये जाने वाले वेतन से काफी कम ठेकेदार द्वारा दिया जा रहा है
राजा जी टाइगर रिजर्व के निदेशक डी के सिंह से फोन पर वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि हमने ठेकेदार को सारा भुगतान कर दिया है , हमारे संज्ञान में अभी आया है और हम ठेकेदार को पत्र लिख कर जवाब मांगेंगे , हाथियों को चारा न मिलने के बारे में बात करने पर उन्होंने बताया कि हमारे स्थाई कर्मचारी उनकी देखभाल कर रहे है और समय पर उनको चारा दिया जा रहा है ,कर्मचारियो की हड़ताल के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि कर्मचारी बिना पूर्व सूचना के हड़ताल पर है जिनका कोई भी नेता नही है जिस से हम बात कर सके इनको कोई गुमराह कर रहा है