हरिद्वार के राजा जी नेशनल पार्क के जंगलों में लगी है आग।
मनसा देवी मंदिर की पहाड़ी के सामने जंगल में आग लगी है, पिछले कई घंटों से लगातार उस क्षेत्र से धुआं उठ रहा है।
चश्मदीदों की माने तो दो दिन से यहां आग लगी है।
धु धु कर के जल रहे है जंगल लेकिन अब तक आग बुझाने का नहीं हो रहा हैकोई प्रयास।
आग से बड़े स्तर पर वन संपदा को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
2021-04-21