जहाँगीर मलिक
राम मंदिर को लेकर हर की पौड़ी पर जलाये गये 11 हजार 101 दिप
अयोध्या में भगवान राम अपना वनवास काटकर अब भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले है आज राम मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में खुशी की लहर है आज पूरे देश में भगवान राम के आगमन पर दीप प्रज्वलित किए जा रहे हैं राम मंदिर में अहम भूमिका निभाने वाले धर्मनगरी हरिद्वार में मोक्षदायिनी मां गंगा के तट ब्रह्मकुंड पर 11 हजार 101 दीप प्रज्वलित किए गए और आतिशबाजी की गई सभी राम भक्त मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के बाद काफी उत्साहित नजर आए।
भगवान राम के आगमन पर जलाए गए दीपों से आज हर की पौड़ी का नजारा ही देखने लायक था श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि आज पूरा भारत वर्ष इस दिन को दीपावली के रूप में मना रहा है श्री गंगा सभा द्वारा भी हर की पौड़ी को दीपों से सजाया गया है और मां गंगा की आरती के समय राम कीर्तन किया गया हमारा प्रयास रहा कि हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर इस पल को और यादगार बनाया जा सके जिससे पूरे जीवन इस पल की स्मृति हमारे मन में रहे हर की पौड़ी के क्षेत्र को 11 हजार दिए से जगमगाया गया है और साथ में भव्य आतिशबाजी भी की गई लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है
वहीं विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र कीर्ति पाल का कहना है कि धर्म नगरी हरिद्वार से ही राम मंदिर आंदोलन का श्री गणेश हुआ था 1989 में हरिद्वार से ही रामशिला पूजन का शुभारंभ हुआ हरिद्वार की पावन धरती से ही राम मंदिर निर्माण के लिए हिंदू विराट सम्मेलन और धर्म संसद का उद्घोष हुआ क्योंकि हरि का द्वार हरिद्वार कलयुग का प्रधान तीर्थ है राम मंदिर भूमि पूजन के बाद हरिद्वार हर की पौड़ी पर हो रहे उत्सव को देख कर लग रहा है जैसे भगवान राम राम की सीधी कृपा हर की पेडी ब्रह्मकुंड पर बरस रही हर की पेडी को 11 हजार 101 हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड को प्रज्वलित किए गए साथ ही आतिशबाजी का भव्य दृश्य भी देखने को मिला यह राम जी का काम है राम जी करा रहे और राम जी के काम में काहे का विराम है