राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर हुई तैयारियां पूरी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा 20 व 21 को है इन दो दिनों में जेपी नड्डा की 8 बैठकें प्रस्तावित है। इनमें अधिकतर बैठक हरिद्वार सीमा के होटल गॉडविन मे होनी है। जिनको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की तैयारी जोरो पर है।  उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार भी तैयारियों का जायजा लेने हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने बताया कि 20 और 21 अगस्त इन दो दिनों में जेपी नड्डा उत्तराखंड के मंत्रियों, विधायक और सांसदो के साथ ही पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ ही जेपी नड्डा पूर्व सैनिकों का सम्मान और उनके साथ संवाद भी करेंगे। अंत में साधु संतों के साथ भी उनका कार्यक्रम निर्धारित है। जिसमें साधु संतों का सम्मान कर उनका आशीर्वाद लेंगे। आपको बता दे हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 अगस्त यानी कल हरिद्वार पहुंच रहे हैं। जेपी नड्डा का हरिद्वार में दो दिवसीय कार्यक्रम है। जिसको लेकर पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। राष्ट्रीय अध्यक्ष 2022 के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार और संगठन से बातचीत करेंगे, राष्ट्रीय अध्यक्ष का संतो और पूर्व सैनिकों के साथ संवाद का कार्यक्रम भी है।