राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आगराखाल में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आगराखाल में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण कैंप का सफल आयोजन किया गया ,जिसमें 850 लोगों का निशुल्क टिका लगाया गया। पहाड़ी छेत्र में संख्या के हिसाब से ये अब तक का सबसे बड़ा कैम्प है। कैंप का आयोजन क्षेत्र पंचायत सदस्य भैंतण किशोर कंडारी,व्यापार मंडल आगराखाल व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किया गया। कैम्प में फ़कोट पीएचसी के डॉक्टर जगदीश जोशी के नेतृत्व में टीम ने टीकाकरण किया ।आज के इस कैंप में ग्राम पंचायत सोनी, बनाली , पिलडी, भैंसर्क, भींगारकी(देवलधार) , कखुर, बडेड।, सयूड,फ़र्त ,सलडोगी, कुखई, कखील, दिउली,खरकी, कसमोली,आगर, भींगारकी मय भिन्नु ,भैंतंण ,नौर,ताछला,जंगलेथ,थान,मौण, आदि ग्राम पंचायतों के लोग इस कैंप में टीकाकरण हेतु आये। युवाओं ने ,खासकर महिलाओं ने बड़ी संख्या में टीकाकरण कैम्प में प्रतिभाग किआ। कोरोना महामारी से बचने के लिए टिका लगवाना अत्यंत आवश्यक है और इस हेतु जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। शीघ्र ही अन्य टीकाकरण कैम्पों का आयोजन कराया जाएगा। कैम्प के सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग,पुलिस चौकी आगराखाल व राजस्व विभाग की टीम को धन्यवाद । इस अवसर पर पुर्व ब्लॉक प्रमुख श्री वीरेंद्र सिंह कंडारी,व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह कंडारी,जिला पंचायत सदस्य श्री दयाल सिंह रावत,व्यापार मंडल आगराखाल के अध्यक्ष श्री डी. एन. रतूड़ी,छेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती मधु कंडारी,वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री विनोद कोठियाल, युवा नेता साकेत कंडारी, पंकज रावत, छेत्रिय पटवारीगण श्रीमती निधि थपलियाल व श्रीमती कांता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *