

रुड़की
रूड़की के ऋषभ पंत ने टीम इंडिया को पहनाया जीत का सेहरा
भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में भारत ने एक बहुत ही शानदार पारी खेली है। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को हार का मुंह देखना पड़ा। भारत की इस जीत का सेहरा रुड़की ढंढेरा के रहने वाले ऋषभ पंत के सर पर बांधा गया। ऋषभ पंत ने 3 विकेट के साथ 89 रनों की पारी खेलते हुए इंडिया को जीत का सेहरा पहनायाहैं। इसी खुशी को बांटने के लिए मीडिया बंधु ऋषभ पंत के घर उनके परिवार वालों से बात करने के लिए पहुँचे लेकिन माता जी कोरेंटिंन होने के कारण मीडिया के सामने नहीं आ पाई। वही ऋषभ के पड़ोसियों ने अपनी खुशी का इजहार किया और कॉलोनी में मिठाइयों पटाखे छोड़ने की भी बात कही। अक्सर देखने काे मिला है। जब भी ऋषभ पंत टीम इंडिया को जीत हासिल करवाते हैं। तभी पूरे कालोनी वाले पूरे उत्साह से भरे होते है। शुभकामनाएं देते हैं। कॉलोनी वाले ही हैं। जिन्होंने बचपन से अपनी गली में ऋषभ पंत को खेलते हुए देखा है।