लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाया गंगा का जलस्तर,खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा,पशु चराने गये युवकों को रेस्क्यू कर बचाया,थाना श्यामपुर पुलिस ने
पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान से ऊपर हरिद्वार में खतरे का निशान 294 उससे 35 सेंटीमीटर ऊपर बह रही गंगा, गंगा का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराया, उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग और हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा गंगा के जलस्तर पर नजर रखी जा रही हैं। हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा गंगा किनारे रहने वाले लोगों को दी जा रही है हिदायत गंगा के किनारे ना जाए लोग,गंगा से लगे निचले इलाकों पर बनाई जा रही है। प्रशासन की तरफ से नजर, वहीं पहाड़ों और हरिद्वार में हो रही लगातार बारिश से गंगा का जलस्तर तो बढ़ गया है ही कल रात को हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में पशु चराने गए दो युवक गंगा की तेज धारा के बीच फंस गए थे कल पूरे दिन युवक बीच टापू पर खड़े रहे। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रात को ही रेस्क्यू अभियान चलाया गया और दोनो युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।