वंदना कटारिया आने के पहले घर मे खुशी का माहौल, कल ऋषिकुल ऑडिटोरियम में होगा भव्य स्वागत समारोह 

वंदना कटारिया आने के पहले घर मे खुशी का माहौल, कल ऋषिकुल ऑडिटोरियम में होगा भव्य स्वागत समारोह

एंकर – वंदना कटारिया के घर पहुंचने से पहले घर और गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। वंदना के गाँव रोशनाबाद में उनके परिजनों के साथ ही गांव वालों में उत्साह का माहौल है। सबसे पहले वंदना कटारिया हरिद्वार के रोशना बाद स्टेडियम में आएंगी। यहाँ पर उनके भव्य स्वागत के लिए स्टेडियम को सजाया गया है। साथ ही स्वागत के लिए हरिद्वार के कई विधायक और अधिकारी मौजूद हैं। स्टेडियम में स्वागत के बाद वंदना कटारिया का घर पर पर भी पूरी तैयारी ली गई है। वंदना कटारिया के घर में वंदना कटारिया की मनपसंद सब्जी आलू टमाटर सब्जी समेत उनका मनपसंद का भोजन बनाया जा रहा है। वंदना की माँ उनके लिए बड़े प्यार से खाना बना रही है। दूर दूर से सभी रिश्तेदार वंदना के घर पहुँचे है। आज के बाद भी उनके स्वागत का सिलसिला जारी रहेगा। कल गुरुवार को भी हरिद्वार के ऋषिकुल ऑडिटोरियम में उनके सम्मान में बड़ा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।