हरिद्वार
आर्थिक व सामाजिक परिस्थितियों की विपरीतता के बावजूद भी सुप्रयास संस्था के छात्रों द्वारा प्रति वर्ष अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया जाता रहा है ।

इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र वंश गम्भीर द्वारा CBSC 12th मैं 97.2% अंक केमेस्ट्री में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर "* न केवल अपनी उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया अपितु अपनी माता, बहिन व सहित हमें भी गौरवान्वित होने का सौभाग्य प्रदान किया।
सुप्रयास परिवार ऐसे छात्रों के साथ हर सम्भव तरीकों से उनके उज्ज्वल भविष्य पथ पर सदैव साथ खड़ी रहती है





