विधायक जी की नही सुन रहे स्वास्थ्य अधिकारी, अगर कोरोना की जांच और वेक्सिनेशन नहीं किया तो विधायक सुरेश राठौर बैठेंगे धरने पर
देखे वीडियो…….
प्रदेश में अफसरशाही कितनी हावी है इसका अंदाजा आप लगा सकते है कि विधायक की कोई बात अधिकारी नहीं सुन रहे हैं। मामला हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा का है जहाँ स्वास्थ्य विभाग न तो वेक्सिनेशन कर रहा और न ही कोरोना की जाँच।
हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में क्वारंटाइन सेंटर के उद्घाटन से पहले ज्वालापुर विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर हरिद्वार के सीएमओ एसके झा पर भड़क उठे। सुरेश राठौर ने सीएमओ से कहा कि वो बार बार उन्हें अपनी विधानसभा में वैक्सीनेशन और कोरोना जांच कराने की मांग कर रहे हैं कई बार लिखित और मौखिक रूप से माँग करने पर भी कोई कार्रवाई नही की जा रही है। इतना ही मंत्री सतपाल महाराज के सामने ही सुरेश राठौर ने सीएमओ को धरने पर बैठने की चेतावनी तक दे डाली। सीएमओ सीएमओ द्वारा जांच और वैक्सीनेशन कराने के आश्वासन के बाद विधायक जी का पारा शांत हुआ।
अपनी सफाई में विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि उनकी विधानसभा के हद्दीपुर, इब्राहिमपुर मसाई कोटा मुरादनगर और वह वाला में ना तो वैक्सीनेशन किया जा रहा है और ना ही लोगों की कोरोना की जाँच की जा रही है जबकि इन गांव में लोगों को बुखार आदि की शिकायत है। विधायक ने कहा कि यदि अब भी उनकी विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिली तो वह इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी करेंगे।