व्यापारियों का सड़को पर उतर अनोखा प्रदर्शन हाथों में भगवान शिव और हनुमान की मूर्ति लिए डमरू बजा कावड़ यात्रा बहाल करने की करी मांग

व्यापारियों का सड़को पर उतर अनोखा प्रदर्शन हाथों में भगवान शिव और हनुमान की मूर्ति लिए डमरू बजा कावड़ यात्रा बहाल करने की करी मांग

कोरोना संक्रमण आपदा के चलते पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी हरिद्वार में आस्था का प्रतीक कावड़ मेले के आयोजन को प्रदेश सरकार द्वारा रद्द कर दिया गया है।उत्तराखंड के डीजीपी ने भी बयान जारी कर  हरिद्वार में कावड़ मेले अवधि के दौरान गंग जल लेने आने वाले श्रद्धालुओ पर आपदा प्रबंधन अधिनियम में कार्रवाई की बात कही है वही हरिद्वार में आयोजित होने वाले कांवड़ मेले के रद्द होने से नाराज़ हरिद्वार के व्यापारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया आज भारी संख्या में हरिद्वार के व्यापारियों ने हाथों में भगवान शिव जी और भगवान हनुमान जी की मूर्ति को लेकर डमरू बजाते हुए प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कांवड़ मेले को बहाल करने की मांग की

आपको बता दें कि हरिद्वार में आयोजित होने वाले कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ता है।कांवड़ मेले के दौरान पूरी धर्म नगरी भगवा रंग में रंगी नजर आती है।करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं और हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को रवाना होते हैं।भारी संख्या में हरिद्वार में कांवड़ यात्रियों के पहुंचने से हरिद्वार के व्यापारियों को भी इस दौरान आजीविका मिलती है।मगर पिछले वर्ष भी कावड़ मेला रद्द होने की वजह से हरिद्वार के व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ था और यही स्थिति इस वर्ष भी कावड़ मेला रद्द होने के कारण व्यापारियों के सामने आ खड़ी है यही कारण है कि हरीद्वार के व्यापारियों प्रदेश सरकार के खिलाफ आए दिन सड़को पर उतारने के लिए मजबूर है।

हाथों में डमरू बजाते हुए, भगवान शिव और हनुमान की मूर्ति लिए अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं हरिद्वार के व्यापारियों का कहना है कि हरिद्वार का व्यापारी पिछले काफी समय से त्रस्त है पिछले वर्ष भी कांवड़ मेले के आयोजन को रद्द कर दिया गया था कुंभ मेला भी सूक्ष्म रूप से हरिद्वार में आयोजित किया गया और इस बार भी उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ मेले को रद्द कर दिया है हमारा नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांगेगी कांवड़ मेले को हरिद्वार में आयोजित किए जाने के लिए बहाल किया जाए व्यापारियों के मर चुके कारोबार को सरकार द्वारा ऑक्सीजन दिए जाने की जरूरत है उत्तर प्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ मेले को बहाल किया है हमारी मांग है कि उसी तर्ज पर उत्तराखंड में कांवड़ मेले को बहाल किया जाए हरिद्वार के व्यापारियों को अपने परिवार का भरण पोषण करने में अब काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *