व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने नंगे पाव सत्याग्रह यात्रा शुरू की

जहाँगीर मलिक

आज प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने नंगे पाव सत्याग्रह यात्रा हरिद्वार शहीद पार्क से शुरू की ।
व्यापारीयो के लिए आर्थिक पैकेज,बिजली-पानी के बिल और स्कूल फ़ीस की माँग को लेकर संजीव चौधरी सत्याग्रह यात्रा कर रहे है। हरिद्वार में व्यापारियों ने यात्रा का ज़ोरदार स्वागत किया। व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की हरिद्वार में सरकार के इशारे पर कुछ राजनेताओं को व्यापारी बना कर प्रशासन की मीटिंग में भेज कर व्यापारियों विरोधी कामो पर सहमती करा ली जाती है। प्रदेश व्यापार मण्डल साप्ताहिक बंदी को हटाने की माँग लम्बे समय से करता आ रहा है। क्योंकि सेनेटाइज नहीं हो रहे है। तो बंदी क्यों होगी। अब व्यापारी में फूट डालने के लिए कुछ फ़र्ज़ी व्यापारी नेताओ को भेजकर व्यापारियों की एकता तोड़ने का काम किया जा रहा है। जिसे व्यापारी किसी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रशासन एक तरफ़ा होकर ना चले प्रशासन को तो सब को साथ ले कर चलना चाहिए। ये वो नेता है। जिनको अब व्यापार मण्डल से कोई लेना देना नहीं है। ये सब तो एक पार्टी का व्यापार प्रकोष्ठ चला रहे है। उनको बुला कर नहीं अपितु सभी व्यापार मण्डल के नेताओ को बुलाया जाना होगा ऐसे व्यापारियों को टुकड़ों में बटने नहीं दिया जाएगा। साथ ही चौधरी ने आर्थिक पैकेज की अपनी माँग फिर से दोहराई ।

महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट व महामंत्री सुमित अरोरा ने कहा की व्यापार पुरी तरह चोपट हो गया है अब सरकार को सीधे व्यापारी के खाते में 1-1 लाख रुपए डाल कर व्यापारी को राहत देनी चाहिए साथ ही बिजली पानी के बिल व स्कूलों की फ़ीस तो आम और ग़रीब के लिए माफ़ होनी बहुत ज़रूरी है ऐसे कठिन हालातों में ये सब बिल देने के लिए किसी के पास पैसे नहीं है सरकार को व्यापारीयो की पीड़ा समझी ही होगी नहीं तो अब आंदोलन का स्वरूप उग्र होने ने समय नहीं लगेगा । सत्याग्रह यात्रा में मुख्य रूप से ज़िला महामंत्री डाo विशाल गर्ग,ज़िला उपाध्यक्ष सुनील प्रजापति,ज़िला उपाध्यक्ष गंगा शरण ,राम अरोरा ,विशालमूर्ति भट्ट ,दीपक गोनियल,शहर अध्यक्ष कनखल जातींन हांडा,हेमंत कश्यप,मोहन,सुमित शर्मा,राजेंद्र वधवन,मनीष चोटला,मनीष जैन,गोकुल रावत,हिमांशु शर्मा,रिकी अरोरा,प्रणय पचभैया,मनोज सिरोही व राम किशोर अग्रवाल आदि अनेक व्यापारी साथ रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *