हरिद्वार
धर्म नगरी हरिद्वार में कड़कड़ाती ठंड से जूझ रहे लोगों की सुध लेने के लिए शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने आज रात्रि में औचक निरीक्षण कर रेन बसेरों का जायजा लेने के साथ ही रैन बसेरों में रह रहे लोगों से वार्ता की और साथ ही नगर निगम द्वारा शहर में अलाव की क्या व्यवस्था है। इसकी भी जानकारी ली। खुले आसमान के नीचे अपना जीवन वितरित करने वाले लोगों का हाल जानने के लिए शहरी विकास मंत्री ने आज हरिद्वार में औचक निरीक्षण कर रैन बसेरों का हाल जाना और साथ ही रेन बसेरों में रहने वाले लोगों से वार्ता भी की। औचक निरीक्षण के दौरान शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रैन बसेरों में रह रहे लोगों से बातचीत के साथ ही उनसे पूछा गया क्या आप लोगों से कोई शुल्क तो नहीं लिया जा रहा है। क्योंकि उत्तराखंड में सरकार द्वारा रैन बसेरों में रहने वाले लोगों के लिए निशुल्क सेवाएं व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। इसी को देखते हुए आज मंत्री द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसमें कोई भी कभी नहीं पाई गई। साथ ही मंत्री ने कहा जो लोग गंगा घाटों पुलों के नीचे सो रहे हैं। वह इन रेन बसेरों में रहकर रहे।












