सरोवर नगरी नैनीताल का नजारा बारिश में भी पर्यटकों का आना जारी
नैनीताल – सरोवर नगरी नैनीताल में बारिश के बा बावजूद भी
पर्यटकों का आना लगातार जारी है नैनीताल की हसीन वादियां पर्यटकों को अपनी ओर खींच लेती है
सरोवर नगरी में रुक रुक कर बारिश हो रही है ,लेकिन फिर भी पर्यटक मौसम का भरपूर आनंद ले रहे है ।साथ ही जमकर नोकायन के मजे भी ले रहे है। हालाँकि बारिश से नगर पालिका, पी डब्लू डी, सिचाई विभाग की पोल भी खुलती नजर आयी साथ ही सरोवर नगरी की गंदगी झील में समाती हुई भी नजर आ रही है।