सीएम ने किया कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण,कोविड को लेकर अधिकारियों से की बैठक, कोरोना के कम होते प्रभाव को देखते हुए जल्द खोले जाएंगे बाजार
उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत हरिद्वार दौरे पर रहे सबसे पहले सीएम तीरथ ने हरिद्वार के मेला हॉस्पिटल में बने कोविड हॉस्पिटल का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण से पहले सीएम ने पीपीई किट पहनी फिर अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल भी जाना सीएम तीरथ सिंह रावत हॉस्पिटल की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए सीएम के निरीक्षण में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे
सीएम तीरथ सिंह रावत का कहना है कि मेला हॉस्पिटल मैं भर्ती मरीजों का कहना है कि इस हॉस्पिटल में सभी व्यवस्थाएं हमें मिल रही है यहां पर डॉक्टर काफी मेहनत कर रहे हैं इसके लिए मैं उनको बधाई देता हूं सीएम का कहना है कि किसी को नहीं पता था कि कोरोना की तीसरी लहर इतनी खतरनाक होगी मगर हमारी तरफ से पूरी तैयारी की गई थी सभी कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन बेड वेंटिलेटर की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में की गई है और इसी कारण आज सबको राहत महसूस हो रही है तीसरी लहर को देखते हुए भी हमारे द्वारा अभी से तैयारी की जा रही है उत्तराखंड के सभी जिले के कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं इसके साथ ही सीएससी में भी ऑक्सीजन प्लांट लगने वाले हैं इससे गांव के लोग भी सीएससी में अपना इलाज करा सकेंगे सीएम का कहना है कि तीसरी लहर में सिर्फ मरीज ही नहीं उनके परिजन भी होगे उसको देखते हुए भी हमारे द्वारा व्यवस्था की जा रही है हम तीसरी लहर पर भी जीत प्राप्त करेगे
कोरोना कर्फ्यू लगाने को लेकर सीएम तीरथ सिंह रावत का कहना है कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हमारे द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाया गया उत्तराखंड के अंदर कोरोना का प्रकोप बहुत तेजी से घट रहा है इसको देखते हुए अब हम बाजार भी जल्द खोलने की व्यवस्था करेगे सीएम तीरथ सिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड पहला प्रदेश है जहां पर आयुष्मान कार्ड कोरोना के वक्त में शुरू किया गया है और कहीं पर अगर दिक्कतें आ रही है तो उसको दूर करने का प्रयास किया जाएगा चार धाम यात्रा को लेकर सीएम तीरथ सिंह रावत का कहना है कि अभी इस मामले को लेकर बैठक की जाएगी उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना महामारी तो कम हो गई है मगर यहां पर पूरे देश से यात्री आते हैं इसको देखते हुए विचार किया जाएगा क्योंकि अभी दूसरे प्रदेशों में कोरोना कम नहीं हुआ है