सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के लिए एसडीएम ने की बैठक
किच्छा तहसील मे एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व मे प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। इस दौरान बैठक को सम्बोधित करते हुए एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य 7 सितम्बर तक किच्छा तहसील मे सौ प्रतिशत कोविड 19 का वैक्सीनेशन करना है,ताकि किच्छा तहसील क्षेत्र को कोविड 19 की तीसरी लहर से बचाया जा सकें और लोगों को सुरक्षित किया जा सकें।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि किच्छा तहसील मे अब तक लगभग 75 प्रतिशत लोगों वैक्सीनेशन किया जा चुका है,और सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन हम सात सितंबर तक पूरा कर लेगें जिन क्षेत्रों मे सात सितम्बर तक सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को राज्य सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।