रायवाला
स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर ग्रामीण क्षेत्र देश भक्ति में सराबोर रहा। क्षेत्र के सभी सरकारी संस्थानों व गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। विद्यालयों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और प्रभात फेरी निकाली गई। भागीरथी विद्यालय हरिपुर कलां में प्रधानाचार्या रीनू खन्ना, स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि राइंका में प्रधानाचार्य डॉ. अजय शेखर बहुगुणा, राइंका छिद्दरवाला में प्रधानाचार्य अनुज थपलियाल, राजकीय इंटर कालेज रायवाला में प्रधानाचार्य विजयमल यादव, सत्येश्वरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज प्रतीतनगर में प्रधानाचार्य आरबी मैठाणी, संपत्ति देवी पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य सरस्वती चमोली, माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल में प्रधानाचार्य शरद अग्रवाल ने केन्द्रीय विद्यालय रायवाला में प्रधानाचार्या अनीता बिष्ट व लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव शर्मा ने ध्वजारोहण किया। वक्ताओं ने आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में बताया। छात्रों ने रंगारंग देश भक्ति के गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। राजकीय इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव व नेपाली एकल नृत्य को खूब सराहा गया।सामुदायिक मिलन केंद्र प्रतीतनगर में ग्राम प्रधान अनिल कुमार पिवाल, रायवाला गाँव में सागर गिरी, गोहरीमाफ़ी में रोहित नौटियाल, हरीपुरकालां में गीतांजली जखमोला व रामानुग्रह ट्रस्ट में उषा रतूड़ी, थाना रायवाला में थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी और मोतीचूर में रेंज अधिकारी महेंद्र गिरी गोस्वामी व पूर्व सैनिक संगठन भवन में अध्यक्ष हुकम सिंह जड़धारी ने ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायवाला क्षेत्र के ई रिक्शा, लोडर विक्रम वेलफेयर एसोसियए के सदस्यों ने नगर में तिरंगा वाहन रैली भी निकाली। जो हनुमान चौक स्टैंण्ड से शिव चौक, बासंती माता तिराहा, राम मन्दिर, पोखरियाल तिराहा होते हुए प्रतीतनगर गाँव से बनखण्डी मन्दिर मार्ग होते हुए हनुमान चौक पर समाप्त हुई। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत, ज्योति जुगलान, उपप्रधान अंजना अनिल चौहान, उपनिरीक्षक नीरज त्यागी, रचना देवरानी, शिक्षक महावीर प्रसाद सेमवाल, एसएस राणा, धूम सिंह खंडेलवाल, मनमोहन नेगी, बीरेंद्र सिंह, अजय गिहार, ऋषिराम शर्मा, अंकित तिवाड़ी, हर्षमणी लस्याल, बचन सिंह जेठूड़ी, टीका बहादुर थापा, राजेन्द्र सिंह भण्डारी, मुकेश नेगी, रायवाला प्रेस क्लब की सहसचिव रेखा भण्डारी, महेश पंवार, वीरेन्द्र नौटियाल, वैभव पोखरियाल, अनीता शर्मा, सपना गोसाईं, अन्जु देवी, माया डबराल, लक्ष्मी गुरुंग, अजय साहू, मनोज कंडवाल, मुकेश पंवार, अशोक थापा आदि मौजूद रहे।