स्वर्गीय अम्बरीष कुमार के कार्यो, विचारों को किया याद,आचार्य प्रमोद कृष्णन ने बोला मोदी शाह पर हमला

हरिद्वार

स्वर्गीय अम्बरीष कुमार के कार्यो, विचारों को किया याद,आचार्य प्रमोद कृष्णन ने बोला मोदी शाह पर हमला

अम्बरीष कुमार विचार मंच ने आज पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार की जयंती के उपलक्ष में एक सभा कर उनके किये हुए कार्यो और विचारों को याद किया। अम्बरीष कुमार विचार मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने स्वर्गीय अम्बरीष कुमार को याद करते हुए हो गये भावुक। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रियंका गांधी के राजनीतिक सलाहकार आचार्य प्रमोद कृष्णन आज हरिद्वार में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णन ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला पत्रकारों से बात करते हुए प्रमोद कृष्णन ने कहा कि बीजेपी को हिंदू और हिंदुत्व की बात करने से पहले यह सोच लेना चाहिए कि उन्होंने हिंदुत्व का राजनीतिकरण किया है। इसलिए उन्हें हिंदुओं के नाम पर वोट मांगने का कोई भी अधिकार नहीं है। आचार्य प्रमोद कृष्णन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर जवाब देते हुए कहा कि नड्डा ने अपने कार्यकाल में ऐसा खड्डा खोद दिया है। जिस पर आने वाले समय में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों ही जगह बीजेपी उस गड्ढे में गोते लगाते दिखाई देगी। बीजेपी को इस देश की जनता अब सत्ता में रखना नहीं चाहती है क्योंकि इन्होंने जो झूठ भारत की जनता से बोला है इन्होंने जो झूठ इस देश के नौजवानों से बोला है उन्होंने जो जो महिलाओं से बोला है इन्होंने जो झूठ इस देश के किसानों से बोला है उन्होंने जिस तरह धर्म का राजनीतिकरण करके धर्म को धंधे में परिवर्तित कर दिया है उससे इस देश की जनता इनसे नाराज हैं और आप देखना 2022 में बीजेपी हारेगी और 2024 में भी भारत की संसद और भारत की सरकार में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी।

संत समाज से ताल्लुक रखने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णन ने आज संत समाज को भी आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि जो संत प्रधानमंत्री मोदी या अमित शाह बीजेपी के अन्य नेताओं के मंच पर सुशोभित होते हैं। और उनके साथ जुड़कर के काम कर रहे हैं। उन्हें वह संत नहीं मानते क्योंकि संतों का काम हमेशा सच्चाई का साथ देना होता है। सुगमता का साथ देना होता है। ना कि झूठ और फरेब की बनाई हुई दुनिया को लोगों तक पहुंचाने का आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि ऐसे लोग संत कहलाने लायक नहीं है