हरकी पौडी पर वायरल वीडियो में डांस करने वाले हुड़दंगियों पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
क्या कहा पुलिस ने देखे वीडियो…..
पतित-पावनी मां गंगा बाहर से आए लोगों के लिए मौज मस्ती का अड्डा बन गई है। शुक्रवार देर रात यात्रियों द्वारा खुलेआम हर की पौड़ी पर डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें साफ देखा जा सकता है। कि बेखौफ होकर कुछ यात्री फिल्मी गाने पर डांस करते झूम रहे है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जाँच में जुट गई है।
कोविड कर्फ्यू में छूट मिलते ही धर्मनगरी हरिद्वार में पड़ोसी राज्यों से आने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। इनमें से कुछ लोग हर की पौड़ी की मर्यादा तक भूल गए हैं। कुछ यात्रियों ने देर रात हर की पौड़ी पर ही स्पीकर लगाकर फिल्मी गानों पर डांस करना शुरू कर दिया। किसी स्थानीय निवासी ने डांस करते हुए इन यात्रियों की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिस जगह की यह घटना है, वहां से चंद कदमों की दूरी पर ही हर की पौड़ी पुलिस चौकी है। बताया जा रहा है। कि पुलिसकर्मियों के पहुंचने से पहले ही हुडदंग मचा रहे यात्री फरार हो गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुड़दंग मचाने वाले यात्रियों की पहचान करने में जुट गई है। हरिद्वार सीओ सिटी अभय कुमार सिंह का कहना है। कि हर की पौड़ी पर हुड़दंग मचाने वाले यात्रियों की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रही है। देर रात को हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।