हरिद्वार – हरिद्वार की श्यामपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लगभग आधा किलो स्मैक बरामद हुई है। बरामद स्मैक की कीमत लगभग डेढ़ करोड रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक बिहार और एक भगवानपुर का रहने वाला है।
नशे के सौदागरों को हमेशा अवसर की तलाश रहती गई। कुंभ में नशे की डिमांड के चलते ही यह खेप बड़ी मात्रा में बाहर से मंगवाई जाती है। एडीटीएफ और श्यामपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चंडीघाट पुलिस चौकी के पास सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए दो अभियुक्तों को आधा किलो से अधिक स्मैक जिसकी अंतर्राष्ट्री बाजार में कीमत एक करोड़ पच्चीस लाख है, के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार बिहार और सोनू भगवानपुर हरिद्वार का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार ये दोनों अभियुक्त बरेली से स्मैक लाते है और धन के लालच में आकर इस काम को अंजाम देते है। पुलिस द्वारा पूछ ताछ में कई महत्वपूर्व जानकारी हाथ लगी है और उसी के आधार पर आगे की कारवाही की जाएगी। टीम में एडीटीएफ एसटीएफ के एसआई प्रियंका भारद्वाज, हेड कॉन्स्टेबल बाबू खान, प्रताप दत्त, आरक्षी अनूप नेगी और थाना श्यामपुर पुलिस के एसआई गजेंद्र सिंह रावत, कॉन्स्टेबल पूरन दानू मौजूद रहे।
श्यामपुर एसओ दीपक कठैत ने बताया कि श्यामपुर थाना क्षेत्र का एक हिस्सा यूपी से लगा हुआ है, इसको लेकर लगातार सतर्कता बरती जाती है, कुंभ मेले के मद्देनजर चौकसी और बढ़ा दी गई है। मुखबिरों को भी अलर्ट मोड़ पर कर दिया गया आने जाने वाले सभी वाहनों पर नजर रखी जा रही है, उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में नशे को लेकर विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।
2021-03-09