हरिद्वार रानीपुर मोड़ पर देवभूमि शूटिंग अकेडमी का एसएसपी ने किया उद्घाटन
रानीपुर मोड़ स्थित बेसमेंट रॉयल प्लाजा काम्प्लेक्स में देवभूमि शूटिंग ट्रेनिंग अकेडमी का शुभारम्भ किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के एस.एस.पी हरिद्वार सेंथिल अवूदाई के.राज.एस. द्वारा रिब्बन काट कर किया गया तथा एकेडमी में लक्ष्य पर निशाना भी लगाया। इस मौके पर एस.एस.पी. ने कहा देवभूमि शूटिंग अकेडमी के माध्यम से प्रतिभाशाली बच्चो को सही प्लेटफार्म मिल सकेगा। डा. मंजुनाथ टी.सी (एस.पी रेलवे) हरिद्वार, ने कहा कि क्षेत्र में शूटिंग अकेडमी होने से युवाओं को फायदा होगा खिलाडियों के बेहतर भविष्य मिलेगा। वरिष्ठ समाजसेवी एवं हरिद्वार नागरिक मंच अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने क्षेत्र के युवाओं को बताया कि कितना भी कष्ट क्यों ना आ जायें अपने लक्ष्य से दूर नहीं जाना चाहिए। आर.आई. हरिद्वार जितेन्द्र जोशी जी ने कहा कि अकेडमी के माध्यम से बच्चो को आगे बढ़ने में काफी हौसला अफजाई होगी एवं काफी सहूलियत मिलेगी। अकेडमी के प्रबंधक कोच योगेन्द्र यादव ने बताया कि देवभूमि शूटिंग अकेडमी का शुभारम्भ रॉयल प्लाजा काम्प्लेक्स निकट रानीपुर मोड़ स्थित बेसमेंट में किया गया है। जहा बच्चो एवं युवाओं को राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से संजीव थपलियाल (एस.ओं) बहादराबाद, हरिद्वार, एल.सी. बटोला (एस.ओ.सिडकुल), एस.एम.ए.यू. जनरल सेक्रेटरी राज अरोड़ा, हरिद्वार नागरिक मंच संस्थापक –सतीश जैन, समाजसेवी प्रमोद शर्मा, गगन पाहवा, विक्की पाहवा, विमल गर्ग, राजकुमार चितकारा, गौरव, दीपक आदि मौजूद रहे।