हिन्दू मुस्लिम एकता को भी दर्शा रहा है कुम्भ मेला

हिन्दू मुस्लिम एकता को भी दर्शा रहा है। कुम्भ मेला ,शिक्षक से सन्यासी तक का सफरनामा का विमोचन कुम्भ आईजी संजय गुंज्याल,महामंडलेश्वर वीरेंद्रानंद गिरी ने किया

धर्मनगरी में कुम्भ पर्व चल रहा है ऐसे में यहाँ जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान ओर कथा भजनों के कार्यक्रम चल रहे है जहाँ श्रद्धालु भजनों पर मंत्र मुग्ध होकर नाच रहे है। यह कुम्भ ना केवल धार्मिक संस्कृति को दर्शाता नजर आ रहा है बल्कि इसके साथ साथ हिन्दू मुस्लिम एकता को भी दर्शा रहा है। हरिद्वार के कुम्भ क्षेत्र के हरिपुर में सतकर्मा मिशन द्वारा एक भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें जम्मू से आये भजन गायक रियाज मालिक ने भक्ति का एक अनूठा ही समा बांध दिया, जिसपर सुनने वाले श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए।

कुम्भ क्षेत्र हरिपुर में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर हिमालयन योगी स्वामी वीरेंद्रानंद के आश्रम में एक भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे स्वामी वीरेंद्रानंद महाराज की आत्म कथा पर इंजीनियर ललित शौर्य द्वारा लिखी पुस्तक शिक्षक से सन्यासी तक का सफरनामा का विमोचन कुम्भ आईजी संजय गुंज्याल द्वारा किया गया। इससे पहले भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें जम्मू-कश्मीर के जम्मू से आये सीआईएसएफ के जवान और भजन गायक रियाज मलिक ने अपनी प्रस्तुति दी। रियाज ने अपनी प्रस्तुति में सरस्वती वंदना, भगवान शिव ओर गढ़वाली के भजन गा कर कार्यक्रम में आये श्रोताओं का दिल जीत लिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित कुम्भ आईजी ने कहा कि उन्हें बहूत खुशी है कि वे एक ऐसे व्यक्ति की पुस्तक के विमोचन पर आए है जिन्होंने आध्यत्म ओर धर्म के क्षेत्र में कार्य करने के साथ साथ स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर अपनी अलग पहचान बनाई है। वही भजन गायक रियाज ने इस मौके पर कहा कि वे आभारी है कि उन्हें हरिद्वार जैसी पवित्र जगह आने का मौका मिला जहाँ कुम्भ में देश के कौन कौन से लोग आते है और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करते है। ईश्वर सबका भला करें। उन्होंने कहा कि संगीत के माध्यम से ही वे ईश्वर के दरबार मे हजारी लगा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *