गंगा भोगपुर तल्ला
लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा भोगपुर स्थित रिजॉर्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी को पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य के बेटे और रिसोर्ट के मालिक पुलकित आर्य प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता ने विवाद के चलते चीला शक्ति नहर में धक्का दे कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। एएसपी पौड़ी शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि अनन्तरा रेसोर्ट मालिक पुलकित आर्य व मैनेजर अंकिता भंडारी को गेस्ट के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाते थे। मना करने पर अंकिता की होटल मालिक और अन्य आरोपियों के साथ बहस होती थी। इसी प्रकार की वारदात 18 सितंबर की शाम को भी हुई। गुस्से में रही अंकिता को मनाने के लिए होटल मालिक पुलकित आर्य सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता और प्रबंधक सौरभ भास्कर तीनों दो पहिया वाहन से ऋषिकेश लेकर आए। वापसी में चीला शक्ति नहर के किनारे बैठ कर तीनों ने मिलकर शराब पी। इस दौरान पुलकित की अंकिता के साथ फिर से बहस बाजी होने लगी। गुस्से में अंकिता ने पुलकित आर्य का मोबाइल नहर में फेंक दिया। नशे में धुत तीनों लोगों ने भी गुस्से में अंकिता भंडारी को नहर में धक्का दे दिया। पुलिस से बचने के लिए तीनों ने मिलकर एक योजना बनाई। योजना के तहत तीनो लोग रिसोर्ट पहुंचे और अंकिता के कमरे में होने की जानकारी रिजॉर्ट स्टाफ को देते हुए कुक से 4 लोगों के लिए खाना बनाने के लिए कहा। खाना खुद पुलकित अंकिता के कमरे में ले गया। जिससे कि अंकिता के गायब होने का शक किसी पर ना जाए। सुबह अंकिता के गायब होने की जानकारी तीनों ने मिलकर योजना के तहत सार्वजनिक की। मामले में राजस्व पुलिस को भी अंकिता की गुमशुदगी दर्ज करवा दी। पूछताछ में बहस की वजह पता चली कि पुलकित आर्य अंकिता भंडारी को रिपोर्ट में आने वाले मेहमानों के साथ हमबिस्तर होने का दबाव बनाता था। मना करने पर पुलकित आर्य अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर की अंकिता भंडारी के साथ बहस होती थी। इस चीज की जानकारी अंकिता भंडारी अपने सहयोगी स्टाफ को दे देती थी। 18 सितंबर की शाम को अंकिता भंडारी ने रिजॉर्ट की पोल खोलने की धमकी दी। माना जा रहा है कि योजना के तहत ही तीनों आरोपी मिलकर अंकिता भंडारी को ऋषिकेश ले गए और वापसी में अंकिता भंडारी को गंगा में धक्का देकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
अब एसडीआरएफ की टीम ने चीला नहर से अंकिता भंडारी का शव किया बरामद , परिजनों ने की पुष्टि
शनिवार सुबह 8:15 बजे करीब चीला शक्ति नहर से एसडीआरएफ की टीम ने अंकिता भंडारी का शव बरामद कर लिया है। जिसकी शिनाख्त के लिए अंकिता भंडारी के परिजनों को शिनाख्त के लिए मौके पर बुलाया गया और परिजनों ने शव की पहचान अंकिता भण्डारी के रूप में की है।
एसडीआरएफ की टीम के इंचार्ज निरीक्षक कविन्द्र सजवाण ने बताया कि टीम द्वारा लगातार शुक्रवार से चीला नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। जिसके परिणाम स्वरूप अंकिता भंडारी के शव को चीला नदी से बरामद कर लिया गया है।
शुक्रवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए रिसोर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरव भास्कर व अंकित गुप्ता को अंकिता की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया था अभियुक्तों ने अंकिता की हत्या की नियत से चीला शक्ति नहर में धक्का दे कर हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया था। जिसके बाद लक्ष्मण झूला पुलिस व एसदीआरएफ की टीम शक्ति नहर से शव बरामद करने को लेकर लगातार शर्च अभियान चलाए हुए थी। सरकार ने अंकिता हत्या काण्ड पर कार्यवाही करते हुए अंकिता भंडारी से जुड़े वनन्त्रा रिजॉर्ट में बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया है।
अंकिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स में ले जाया गया है जहाँ पर काफी लोग एकत्र हो गए और जमकर नारेबाजी की ।इस बीच एम्स पहुंची स्थानीय विधायक रेणु बिष्ट की कार में गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ की और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की