अग्निपथ योजना का विरोध करेगा भारतीय किसान यूनियन

उत्तराखंड का बजट किसानों के हिट में नही,राकेश टिकैत हरिद्वार

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अग्नीपथ योजना का विरोध करते हुए कहा कि यह योजना किसान के बच्चों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों के बच्चों के लिए इस योजना का विरोध किया जाएगा और इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन देश में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों ने अब दिल्ली का रास्ता देख लिया है। यह बात उन्होंने हरिद्वार किसान कुंभ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।

वहीं राकेश टिकैत ने इन मुद्दों पर बात करते हुए बताया कि हमारा हरिद्वार में 16,17,18, को किसान कुम्भ होता है। और हर 6 महीने क्या हुआ और आगे के 6 महीने में क्या होना चाहिए इस सब मुद्दों को लेकर चर्चा होती हैं। जैसे कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू हो।  एमएसपी गारंटी कानून मिले, बिजली के रेट अलग-अलग प्रदेशों में अलग-अलग क्यों हैं। यूपी में 12 गुना महंगी बिजली है। और भी किसानों के मुद्दे होते है। जिन ओर बात होती है। वहीं राकेश टिकैत ने चेतावनी दी है कि सरकार बातचीत से मानेगी या आंदोलन से मानेगी सरकार को सोचना हैं। 3 दिन भारतीय किसान यूनियन टिकैत का शिविर चलेगा जिसमें किसानों की समस्या और कई तरह के गंभीर मामलों पर विचार विमर्श चिंतन किया जाएगा। उसके बाद आगे आंदोलनों की रूप रेखा तैयार होगी। वहीं उत्तराखंड बजट को लेकर कहा है कि उत्तराखंड में भी पहाड़ के किसानों के लिए बजट नहीं है पहाड़ की यहां की 4 समस्याएं हैं हिल स्टेट यह है इसमें ट्रांसपोर्ट सब्सिडी दी जाए किसानों को जो भी पहाड़ पर किसान फसल पैदा कर रहा है उसकी मंडी तक ले जाने की जिम्मेदारी सरकार की हो उससे किसानों को कुछ राहत मिल जाएगी यहां हिल पॉलिसी के तहत जो लोग पहाड़ों पर रह गए हैं उनको हिल एलाउंस मिले नहीं तो वह लोग पलायन कर रहे हैं यहां पर चकबंदी का ठीक प्रबंधक नहीं है जंगली जानवर वे यहां पर बहुत आ रहे हैं यहां पर उत्तराखंड सरकार को ऑर्गेनिक स्टेट घोषित किया जाए। 15,20 सालों से सरकारो से हमारी यह डिमांड रही है और यहां का जल जंगल जड़ी बूटी वेजिटेबल्स फल फ्रूट सब यहां का ऑर्गेनिक है इसके अलावा एजुकेशन पर ध्यान देना चाहिए हिमाचल की पैटर्न पर विलेज टूरिज्म पॉलिसी को यहां पर बढ़ाया जाए यह भी हिमाचल की पॉलिसी यह सारे जितने भी मुद्दे हैं सब हमारे एजेंडे में रहेंगे।