अपने गुरु के जन्मोत्सव में पहुंचे मनोज तिवारी

अपने गुरु के जन्मोत्सव में पहुंचे मनोज तिवारी और रवि किशन दोनों ने क्रिकेटर ऋषभ पंत की घटना पर दुख जताया और राहुल गांधी पर कसा तंज हरिद्वार

हरिद्वार स्थित दक्षिण काली मंदिर के परामध्यक्ष और आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशनंद गिरी का आज जन्मोत्सव बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया। जन्मोत्सव में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पूरी और महामंत्री हरिगिरी सहित वरिष्ठ संत जन्मोत्सव में मौजूद रहे। साथ ही भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी और रवि किशन भी अपने गुरु आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशनंद गिरी के जन्मदिन में पहुँचे और दोनों ही भोजपुरी अभिनेताओं ने नये साल पर और जन्मदिन पर भगवान के भजन गाकर साधु संत और श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने ऋषभ पंत के साथ हुए सड़क हादसे पर बोलते हुए कहा बहुत ही दुखद घटना है। और यही चीजें सिखाती है। की रात के वक्त ट्रेवल ना किया जाए और अगर खुद गाड़ी चला रहे हैं। नींद की झपकी आ रही है तो ख्याल रखें अपने मुंह पर पानी की छींटे मार ले सो जाएं कहीं रास्ते में रुक कर चाय पी ले साथ ही रवि किशन ने हरयाणा के ड्राइवरों का धन्यवाद करते हुए कहा सही वक्त पर ऋषभ पंत को गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया वरना जिस तरह गाड़ी में आग लगी तो शायद हम एक बेहतरीन खिलाड़ी को खो देते लेकिन महादेव ने उनको बचा लिया साथ ही भोजपुरी अभिनेता ने ऋषभ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। वही रवि किशन ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा राहुल गांधी 4 डिग्री सुबह तापमान में नंगे पांव चल दिए वह सही था उनमें एक अलग सी शक्ति आ गई है एक अलग ऊर्जा आ चुकी है शौक की दिशा में जब आदमी होता है जब देश की ऐसी तरक्की 2 हजार किलोमीटर में देखें वह शुन्य मैं चले गए हैं उनकी बुद्धि बंद हो चुकी है उनकी समझ में नहीं आ रहा है की 5 लाख रुपए इलाज के लिए भी मिल रहा है 6 हजार किसान को खाते में भी मिल रहा है सब लोगों को करीबन ढाई साल से मोदी जी अनाज भी पूरे 81 करोड़ आबादी को मुफ्त में दे रहे हैं कोरोना काल मैं भी बचा लिए देश की तरक्की फ्लाईओवर भी बन रहा है बृज भी बन रहा है मेट्रो बुलेट ट्रेन भी चल रही है हमारे जवानों को बढ़िया बुलेट प्रूफ जैकेट भी मिल रही है मोदी जी दिवाली भी उनके साथ मनाते हैं इसलिए वह शोक मैं चले गए हैं और वह शुन्य मैं है अभी तो हम लोगों को लगता है वह सीधे यहां से वह सीधे हिमालय जाएंगे।

वही ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे पर भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा आते वक्त हमने उस जगह को देखा और हम सब लोग बहुत ही गमगीन हुए ऋषभ पंत के साथ हुई सड़क दुर्घटना के समाचार ने सभी को हिला दिया था। साथ ही भगवान का शुक्रिया अदा किया और कहा कि ऋषभ खतरे से बाहर है। और जल्द ही स्वस्थ होकर फिर मैदान में एक बार हुंकार भरेंगे। राहुल गांधी जी इस समय बहुत गुस्से में है निराश है इतने गुस्से मैं है कि जोड़ने भी चले थे तो कहीं कन्हैया कुमार को जोड़ते दिखे भारत विरोधी एक पादरी को जोड़ते दिखे बहुत सारे पादरी साथ में है लेकिन राजस्थान आते-आते मोबाइल तोड़ने लगे तो फिर जोड़ के आ रहे हैं मेरा मानना है कि राहुल गांधी जी को थोड़ा लोगों से भी बात करना चाहिए सड़क पर चले तो थोड़ा ठहरना भी चाहिए