अपहरणकर्ताओं के चंगुल से पुलिस ने सकुशल बचाया बच्चे को

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से पुलिस ने सकुशल बचाया बच्चे को,फरार चल रहे अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी पुलिस हरिद्वार

हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के रोड़ी बेलवाला से 8 दिन पूर्व दो युवकों ने मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया गया था। परिजनों द्वारा शहर कोतवाली में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी और बच्चे को सकुशल उत्तर प्रदेश के देवबंद से बरामद कर लिया है। वही आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में नही आये हैं। फरार चल रहे अपहरणकर्ताओं की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।

नगर कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के अंतर्गत रोड़ी बेलवाला से 9 दिसंबर को 6 माह के बच्चे का अपहरण किया गया था। जिसकी परिजनों ने हरिद्वार कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस द्वारा टीम गठित की गई और बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी। बच्चे को हरिद्वार पुलिस ने उत्तर प्रदेश के देवबंद स्थित खाटू श्याम मंदिर के बाहर से सकुशल बरामद कर लिया है। और अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई है। मामले का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया पुलिस टीमों द्वारा गैर राज्य उत्तर प्रदेश में मोटरसाइकिल की तलाश के दौरान मोटरसाइकिल देवबंद में दिखाई दी। पुलिस टीम की सक्रियता देख उक्त अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बच्चे को श्याम खाटू मंदिर के पास छोड़ दिया गया। पुलिस टीम द्वारा बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है। और साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है