अमित शाह के दौरे को लेकर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

अमित शाह के दौरे को लेकर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा कार्यक्रम

हरिद्वार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हरिद्वार दौरे को लेकर हरिद्वार में तैयारियां जोर शोर से की जा रही है 30 मार्च को अमित शाह गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे वहीं ऋषिकुल मैदान में सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे उसके बाद योग गुरु स्वामी रामदेव द्वारा 100 सन्यासी और 500 ब्रह्मचर्य बनाये जा रहे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। आज हरिद्वार पहुंचे प्रदेश के सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने स्थानीय विधायक मदन कौशिक सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।

प्रदेश के सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि देश के गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह 30 मार्च को हरिद्वार दौरा है। सहकारिता विभाग का ऋषिकुल मैदान में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री हरिद्वार के प्रभारी मंत्री हरिद्वार सांसद और सभी विधायक गण मौजूद रहेंगे इनका कहना है कि उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य होने वाला है जिसमें 670 समिति ऑनलाइन कार्य करेगी उसका अमित शाह द्वारा उद्घाटन किया जाएगा हमारे द्वारा हर सोसाइटी में जन औषधि केंद्र और सीएससी सेंटर खोला जाएगा उसका अमित शाह द्वारा लोकार्पण किया जाएगा धन सिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य बना है जिसमें जीरो परसेंट पर सात लाख किसानों को पांच हजार करोड़ का ऋण दिया गया है अमित शाह सहकारिता मंत्री बनने के बाद पहली बार हरिद्वार आ रहे हैं इस बार 2024 चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिकॉर्ड बहुमत से सरकार बनाएंगे।