अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही भारी मात्रा में लाहान नष्ट

 अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही भारी मात्रा में लाहान नष्ट

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 16/12/2022 को थाना खानपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हस्तमोली के जंगलों व गन्ने के खेतो में कच्ची शराब बनाने वाली जगहों पर छापेमारी कर मौके से 08 लोहे के ड्रम जिसमे करीब 1500 लीटर लाहन रखा गया था मोके पर उक्त लाहन को नष्ट किया गया।

शराब तस्करों के अड्डों को चिन्हित कर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

पुलिस टीम
1- si नवीन सिंह चौहान
2- का०135 अरविंद रावत
3- का०1154 अजीत तोमर
4- का०576 बलबीर तोमर