आईआईटी के छात्र को अति उत्साह पड़ा भारी,नीलधारा में नहाते समय डूबा

आईआईटी के छात्र को अति उत्साह पड़ा भारी,नीलधारा मैं नहाते समय डूब गया छात्र सिद्धार्थ,वीडियो हुआ वायरल हरिद्वार

हरिद्वार में प्रोजेक्ट के सिलसिले में राजस्थान से अपने प्रोफेसर के साथ आईआईटी रुड़की के छात्रों में से एक छात्र को अति उत्साह दिखाना भारी पड़ गया। नीलधारा में गंगा स्नान करने गए एक युवक की देखते ही देखते गंगा में डूब कर मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मृतक छात्र का एक साथी उसकी वीडियो बना रहा था। पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद नीलधारा गंगा से शव को बाहर निकाल लिया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को नागौर राजस्थान के आईआईटी रुड़की में पढ़ने वाले 5 छात्र शनिवार को अपने प्रोफेसर राम मनोहर के साथ प्रोजेक्ट के सिलसिले में हरिद्वार आए थे यहां यह सभी लोग चंडी घाट स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन में आकर रुके थे। रविवार सुबह यह छात्र नीलधारा स्थित गंगा घाट पर ही गंगा स्नान करने चले गए लेकिन शायद इन छात्रों में से एक को नहीं पता था कि वह यहां से कभी वापस लौट कर नहीं जा पायेगा। मां गंगा उसे अपने आंचल में ही समेट लेगी जिस समय 2 छात्र गंगा में नहा रहे थे तो उसके बाकी तीन छात्र गंगा से बाहर थे इनमें से एक छात्र नहाते हुए दोनों छात्रों का वीडियो बना रहा था इनमें से एक छात्र को तैरना नहीं आता था जबकि गंगा में नहा रहा सिद्धार्थ 21 वर्ष को तैरना आता था और शायद उसका नहाना ही उसकी जान का दुश्मन बन गया। सिद्धार्थ पहले तो दोस्त के साथ गंगा में किनारे पर डुबकियां लगा रहा था। लेकिन देखते ही देखते वह तैरता हुआ नीलधारा के बीचो-बीच चला गया वीडियो में साफ नजर आ रहा है। कि सिद्धार्थ काफी तेजी से गंगा को पार करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन काफी दूर जाकर जब उसने लौटना चाहा तो उसका सांस फूल गया और वह देखते ही देखते शोर मचाने लगा और कुछ ही देर में आंखों से ओझल हो गया अपने साथी को गंगा में डूबता देख साथ आए छात्रों में भी हड़कंप मच गया तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर गोताखोरों की टीम को बुलाया जिन्होंने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद गंगा से सिद्धार्थ के शव को बाहर निकाल लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना की जानकारी मृतक छात्र के परिजनों को भी दे दी गई है।