आखिर पिंजरे में कैद हुआ गुलदार

A

रायवाला

वन विभाग ने तीन महीनों में चार गुलदारों को पकड़ कर ग्रामीणों को राहत देने का सराहनीय कार्य किया है। बुद्धवार सवेरे पिंजरे में कैद चौथे गुलदार को देखने के लिए मौके पर लोगों की खासी भीड़ जुटी गई वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद गुलदार को रेंज कार्यालय पहुंचाया। जिसका स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वस्थ पाए जाने पर घने जंगल मे छोड़ा जाएगा।
बुधवार सुबह ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ अंतर्गत चौथा चौथा गुलदार बुधवार सुबह वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली नगर में पीताम्बरी देवी के खेत में वन विभाग द्वारा लगाये गए पिंजड़े में सुरक्षित कैद कर लिया है। रेन्जाधिकारी एमएस रावत ने बताया कि श्यामपुर के ग्रामीण क्षेत्र के खदरी खड़कमाफ में माफी लम्बे समय से रक मादा गुलदार को अपने तीन शावकों के साथ चहल कदमी करती पायी गयी थी जिस कारण क्षेत्र वासियों में भय का वातावरण ब आ हुआ था। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा उनको अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग किया जा रहा था। जिस कारण विभाग ने उनका रेस्क्यू कर अन्यत्र शिफ्ट करने को पिंजरा लगाया गया था। मादा गुलदार व दो शावकों को पहले ही सफलता पूर्वक जंगल में छोड़ा जा चुका है। बुद्धवार को एक गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया गया है। जिसे स्वास्थ्य परीक्षण के बाद घने जंगल मे छोड़ा जाएगा। पर्यावरण मामलों के जानकार एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरणविद विनोद जुगलान का कहना है कि अवैध रूप से गाँवों के बीच रूप से मुर्गी काटकर बेचने,निराश्रित गौ वंशो सहित आवारा कुत्तों की समस्या के परिणाम स्वरूप खतरनाक वन्यजीव आसानी से शिकार मिलने के कारण गाँवों में संचालित हेचरी के आसपास झाड़ियों और खेतों को अपना प्राकृतिक सुवास बना लेते हैं।जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण खदरी का गुलजार फार्म गुलदार फार्म बन चुका था।लेकिन वन विभाग के कुशल प्रबन्धन के कारण तीन माह के भीतर चार गुलदारों को बिना ट्रेंकुलाइज किये सुरक्षित पकड़ा जाना एक बड़ी उपलब्धि है। टीम को पुरस्कृत किये जाने का प्रस्ताव शीघ्र ही जिलाधिकारी देहरादून सहित प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून को प्रेषित किया जाएगा।
वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश ने गुलदार पकड़ने में जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीण युवाओं द्वारा अनुशासित भागीदारी पर आभार जताया।खदरी श्यामपुर के ग्रामीणों ने गुलदार के कुनबे को सुरक्षित रेस्क्यू किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया। मौके पर वन दरोगा स्वयम्बर दत्त कंडवाल, वन बीट अधिकारी राजेश बहुगुणा, कमल राजपूत,स्थानीय आशीष रानोकोटी,संदीप रानाकोटी, शंकर गैरोला,विनोद चौहान,राम स्वरूप आदि मौजूद थे।