आधार कैम्प शिविर का हुआ शुभारंभ

हरिद्वार ब्यूरो

जनसमस्याओं के निवारण हेतु आधार कैम्प शिविर का हुआ शुभारंभ। पहले ही दिन सैंकड़ो की संख्या में लोगों ने लिया लाभ। 10 जनवरी 2021 तक खड़खड़ी के निर्धन निकेतन में जाकर करवा सकते हैं आधार संबंधित समस्या का निवारण।

कैम्प का उद्घाटन करते हुए निर्धन निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी राम ऋषि जी महाराज ने कहा कि जनहित में किया जा रहा यह कार्य अति उत्तम है। और हमारी संस्था लगातार जनहित कार्य मे हमेशा सहयोग करती आई है और आधार कैम्प शिविर में भी पूरा सहयोग करेगी तथा कोविड 19 के नियमों का भी पूर्णतः पालन किया जाएगा।

कैम्प के आयोजनकर्ता श्री पिनाकी ग्रुप के चैयरमैन सुमित तिवारी ने बताया कि बहुत लोगों के आधार कार्ड में त्रुटियां हैं व बहुत से लोगों के नए आधार कार्ड बनने है। इसलिए अब कैम्प मोड़ में आधार शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका स्थानीय निवासी लाभ ले सकते है। अब उन्हें महीनों का इंतज़ार नही करना पड़ेगा व बैंकों या पोस्ट ऑफिस के बार बार चक्कर नही लगाने होंगे। प्रत्येक वार्ड में बारी बारी से कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *