कनखल थाना क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात को कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से निकलकर चार टस्कर हाथियों का झुंड कॉलोनी के बीचो बीच जा पहुंचा। गनीमत यह रही कि हाथियों के आने पर शोर मचाते ही लोग घरों में घुस गए और कोई बड़ी वारदात होने से बच गई।
नीलधारा जैसी बड़ी नदी को पार कर हाथी रिहायशी इलाकों का रुख करने से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन इन इलाकों में जंगली जानवरों की आमद लोगों की परेशानी का सबसे बड़ा कारण बनी हुई है। वन प्रभाग हरिद्वार से इसकी शिकायत करने के बावजूद परिवार की ओर से कोई ऐसा स्थाई समाधान नहीं किया गया है। जिससे जंगली जानवर इस इलाके में आने से रोके जा सके। जगजीतपुर स्थित शराब के ठेके के पास भीड़ लगी हुई थी इसी दौरान ठेके के पिछले इलाके से निकल तीन टस्कर हाथी सड़क पर आ गए हाथियों को देखते ही शराब और आसपास की दुकानों पर खड़े ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई एक साथ 4 हाथियों को देख बहुत से लोग मौके से भाग खड़े हुए लोगों का हल्ला सुनकर हाथी भी कनखल लक्सर मार्ग को पार करके कॉलोनी में घुस गए हाथियों के कॉलोनी में घुसने के बाद वहां रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई लोगों का हल्ला सुन लोग अपने घरों के भीतर घुस गए जिसके चलते सड़क पर निकले हाथियों की चपेट में कोई नहीं आया वरना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।
2023-02-05




