आबादी वाले क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक जारी हरिद्वार
हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों के घुसने का सिलसिला लगातार जारी है। कभी जंगली हाथी तो कभी गुलदार भेल क्षेत्र में रोजाना दस्तक दे रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से हाथी और गुलदार के आतंक से भेल क्षेत्र के लोगों में दहशत बनी हुई है। हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने भेल क्षेत्र के लोगों से खुले में फल सब्जी और अन्य खाद्य सामग्री न फेंकने की अपील की है। साथ ही उनके द्वारा भेल प्रबंधन को भी तत्काल झाड़ियों की साफ सफाई कराने के लिए निर्देशित किया गया। गौरतलब है कि भेल भेल क्षेत्र में इन दिनों कई स्थानों पर जंगलनुमा झाड़ियां उगी हुई हैं। साथ ही भेल और वन विभाग की सीमा पर सुरक्षा दीवार भी टूटी हुई है। ऐसी स्तिथि में रोजाना हाथी और गुलदार जैसे जंगली जानवर आबादी में घुसकर आतंक फैला रहे हैं।