इंजीनियरिंग कर चुके दीपक ने अपने पुराने मालिक से मांगी 20 लाख की रंगदारी

युवक गिरफ्तार हरिद्वार

ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने प्रसिद्ध मिठाई कारोबारी से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले एक शख्स को अंबेडकर नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दीपक नाम के इस व्यक्ति का कहना है कि वह पहले यहां के आर्यनगर चौक स्थित एक मिठाई कारोबारी के यहां काम करता था और वहां से हटकर अपना व्यापार कर रहा था लेकिन व्यापार में लगातार आर्थिक हानि होने से मानसिक रूप से परेशान हो गया था लिहाजा उसने अपने पूर्व मालिक को ही फोन करके रंगदारी की धमकी दे डाली। फिलहाल पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। वही एएसपी रेखा यादव ने बताया मिठाई कारोबारी से दीपक नामक युवक के द्वारा 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और रंगदारी मांगने वाले युवक को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया यह युवक मिठाई कारोबारी के यहां रिसेप्शनिस्ट कम कैसियर का काम करता था 20 लाख की रंगदारी मांगने मैं दो युवक में से मेन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी एक युवक फरार बताया जा रहा है । जल्द उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रंगदारी मांगने वाला दीपक इंजीनियरिंग कर चुका है।