हरिद्वार ब्यूरो
आजकल हरिद्वार में चल रही फिल्म ड्रीमी सिंह की शूटिंग में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार हरिद्वार पहुंच रहे है ।
आई रियलिटी फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ड्रीमी सिंह के सेट पर पहुंचे बॉलीवुड के कलाकार हरिद्वार आकर काफी उत्साहित है , मुख्य रूप से यह फ़िल्म बंजारन की कहानी पर आधारित है ।
फ़िल्म के मुख्य कलाकार एवं हीरो अस्मित पटेल ने बात चीत में बताया कि उत्तराखंड पूरे भारत मे एक खूबसूरत प्रदेश है यहाँ की लोकेशन बहुत ही सुंदर है यहाँ फिल्मो की शूटिंग के लिए बहुत कम लोग आते है यह एक आश्चर्यजनक बात है , यहाँ की सरकार को शूटिंग के लिए प्रोतसाहन और ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देनी चाहिए जिस से और प्रदेशो की तरह यहाँ भी ज्यादा फिल्मो की शूटिंग के लिए लोग आएं ,उन्होंने बताया कि बार बार हरिद्वार आना चाहूंगा क्योकि यहाँ का माहौल बहुत ही शांत है इस से पहले भी ऋषिकेश आ चुका हूँ ,हरिद्वार में अभी तक सिर्फ हरकीपोड़ी ही गया हूँ अगर मौका लगेगा तो ऋषिकेश जरूर जाऊंगा।
फ़िल्म निदेशक समीर भटनागर ने बताया कि यह फ़िल्म पांच बच्चों की कहानी पर आधारित है जिसमे अनाथ बच्चों के विभिन्न मुद्दों को दर्शाया गया है ।
कई फिल्मो में बाल कलाकार की भूमिका निभा चुके जावेद हैदर भी इस फ़िल्म में काम कर रहे है उन्होंने लगभग 300 फिल्मो में काम किया है
लोकप्रिय फ़िल्म कलाकार गोविंदा के भांजे कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह भी शीघ्र ही शूटिंग में भाग लेने हरिद्वार पहुंच रही हैं
इसी प्रकार लगभग सभी कलाकारों कलाकरो से हमारी बात चीत हुई है सभी कलाकार हरिद्वार में शूटिंग करने से उत्साहित है ।