
एम्स द्वारा शिविर में 35 महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच।
रायवाला
ग्राम रायवाला में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश की ओर से रामानुग्रह आश्रम में दो दिवसीय जांच शिविर लगाया गया, जिसमें पहले दिन 35 महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य जांच करायी।
सोमवार को दो दिवसीय स्वास्थ्य जाँच शिविर का शुभारम्भ रायवाला गाँव के ग्राम प्रधान सागर गिरि व रामानुग्रह आश्रम की प्रबन्धक सुश्री उषा रतूड़ी ने संयुक्त रूप से किया। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश (एम्स) की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (गायनी आन्कोलॉजी) की डॉ शिल्पा ने बताया कि गर्भाशय ग्रीवा (सरवाइकल) का कैंसर महिलाओं में होने वाली आम बीमारी है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में इस बीमारी से ग्रसित होती हैं। पैप स्मीयर टेस्ट इसके लक्षण की पहचान और रोकथाम में मददगार साबित होता है। इसलिए यह जरूरी है कि 30 से 65 वर्ष की उम्र की सभी महिलाओं को सरवाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग जरूर करवानी चाहिए। ग्राम प्रधान सागर गिरि ने बताया कि पहले दिन 35 महिलाओं ने स्वास्थ्य जांच कराई। शिविर मंगलवार को भी चलेगा। इस दौरान नर्सिंग स्टाफ रवि काजल व सर्वेश्वरी सहित पंचायत सदस्य सन्दीप पोखरियाल, बीर सिंह चौहान, सन्दीप खन्तवाल, विक्रम क्षेत्री, विपिन त्यागी, प्यारी देवी, मधु क्षेत्री आदि मौजूद थे।