
रायवाला
विश्व रैबीज़ दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश ने प्रतीतनगर स्थित सत्येस्वरी देवी मेमोरोयल स्कूल में एक कार्यशाला का आयोजन कर छात्र छात्राओं को रैबीज फैलने के कारण व उसके दुष्प्रभाव की जानकारी दी गयी। मंगलवार को विश्व रैबीज दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के सामुदायिक एवं परिवार चिकित्सा विभाग ने प्रतीतनगर के होशियारी मन्दिर स्थित सत्येस्वरी देवी मेमोरोयल पब्लिक स्कूल में रैबीज कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में छात्र छात्राओं को रैबीज फैलने के कारण व उसके द्वारा होने वाले दुष्प्रभाव बताते हुए विश्व रैबीज दिवस मनाया। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायवाला के वरिष्ठ डॉ महेंद्र सिंह व वरिष्ठ रेजिडेंट डॉ आशुतोष मिश्रा एंव कुलदीप द्वारा मानव शरीर मे रैबीज फैलने के कारण, किन जानवरों व पशुओं में रैबीज पाए जाते हैं और रैबीज फैलने पर उसके प्रारंभिक लक्षण के सम्बन्ध में बताया और कहा कि किसी भी पशु या जानवर के द्वारा काटने पर रैबीज के इंजेक्शन अवश्य लगवाना चाहिए। रैबीज के इंजेक्शन सभी सरकारी छोटे बड़े अस्पतालों में निशुल्क लगाए जाते हैं। इस दौरान डॉ वर्तिका सक्सेना, स्कूल के प्रबन्धक बंशीधर चमोली, प्रधानाचार्य लोकमणी तिवाड़ी, अंजली कपरवान, पूजा नेगी, मीना बहुगुणा, ऋषि कुमार व मनोज मालिक आदि मौजूद थे।