कई कई घंटे जाम में फंसे पर्यटकों का हुआ बुरा हाल

हरिद्वार

धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई है। शहर हो या हाइवे हर तरफ जाम ही जाम नजर आ रहा है। कोरोना काल के बाद हरिद्वार में भीड़ का सैलाब देखकर व्यापारियों के चेहरे खिल गए है। दूसरी तरफ उम्मीद से ज्यादा भीड़ उमड़ने के बाद हरिद्वार में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम हो गई। हरिद्वार के सभी पार्किंग, होटल, धर्मशाला पैक हो गये है।

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चरम सीमा पर है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार का रुख कर रहे हैं। कोरोना काल के बाद हरिद्वार में श्रद्धालुओं का रैला देखकर व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। हरिद्वार के सभी होटल और धर्मशाला पैक हो गए है। आलम ये है कि हरिद्वार से चारधाम या अन्य कही ओर जाने वाले ट्रेवल एजेंटों के पास गाड़ियां तक उपलब्ध नहीं है।

कई सालो बाद हरिद्वार में ऐसा नजारा देखने को मिला है कि हर की पौड़ी समेत सभी गंगा घाटों, मोती बाजार हो सब कही जाम ही जाम नजर आ रहा है। बात करें अगर हाइवे की तो हाइवे पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहा है। ऐसी स्थिति में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। देश के कोने कोने से हरिद्वार आए श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना भी करना पड़ रहा है।