कई राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नामांकन कराने पहुँचे रोशनाबाद स्थित कलेक्टरेट भवन

हरिद्वार

जिला हरिद्वार में चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत बीती 21 तारीख से हो चुकी है।रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन से बीते दिनों में सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी के लिए नामांकन के पर्चे लिए है।इसी क्रम में आज कई राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन में अपना नामांकन कराने पहुंचे हैं ।इस दौरान प्रवेश द्वार पर जहां पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर फोर्स तैनात की है तो वही कड़ी सुरक्षा और चेकिंग के बाद नियमो का पालन कराते हुए नामांकन के लिए निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार दो ही लोगों को उम्मीदवार के साथ नामांकन करने भेजा जा रहा है।

आज नामांकन कराने विभिन्न पार्टियों के नेता हरिद्वार पहुंचे।मुख्य रूप से रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा नामांकन कराने हरिद्वार पहुंचे,वहीं बसपा के उम्मीदवार मुहम्मद शहजाद ने भी आज अपना नामांकन पत्र भरा।रानीपुर सीट से भाजपा विधायक आदेश चौहान भी अपना नामांकन करने हरिद्वार कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे।इस दौरान नामांकन कराने पहुंचे सभी उम्मीदवारों ने अपने क्षेत्र को लेकर अपनी प्राथमिकताए बताई, साथ ही सभी उम्मीदवारों ने अपनी चुनौतियों से भी अवगत कराया। वहीं नामांकन के बाद सभी उम्मीदवार अपनी जीत के लिए आश्वस्त में लगाए।

 

नामांकन की प्रक्रिया पर हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि बेरिकेटिंग पर पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।उम्मीदवार के साथ दो ही प्रस्तावित को अंदर जाने की अनुमति है इसलिए उम्मीदवार के साथ दो ही प्रस्तावकों नामांकन के लिए भेजा जा रहा है।उम्मीदवारों के द्वारा भी सभी नियमों का पालन किया जा रहा है।कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी की गई गाइडलाइन का भी अनुपालन कराया जा रहा है।जो भी समर्थक उम्मीदवारों के साथ आ रहे हैं वह भी नियम और कानून का पालन कर रहे हैं।सीमित संख्या में समर्थक उम्मीदवारों के साथ आए है।इसके लिए पुलिस द्वारा भी पहले ही उम्मीदवारों को बताया जा चुका है कि सभी तरह के नियमों का पालन नामांकन के दौरान उम्मीदवारों और उनके समर्थकों द्वारा किया जाएगा। पुलिस द्वारा नियमों का पालन सख्ती से कराया जा रहा है।