हरिद्वार
बढ़ती महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर बीजेपी सरकार के खिलाफ घरेलू गैस सिलेंडर लेकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष व ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि देश के हालात बहुत खराब हो रहे है। श्री लंका जैसे हालात हो रहे है। श्री लंका में भी महंगाई बढ़ने से जनता सड़क पर उतर रही है। इसी प्रकार से महंगाई बढ़ाते रहें तो इस देश में भी जनता को सड़क पर उतरना पड़ेगा। गरीबों को मिटाने का कार्य भाजपा के द्वारा किया जा रहा है। मगर युवा कांग्रेस डरेगी नहीं और उग्र आंदोलन करेगी। बीजेपी सरकार जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है। दिनों दिन थोड़ा थोड़ा कर पेट्रोल, डीजल, गैस के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। कमर तोड़ महंगाई से लोग परेशान हैं। इस अवसर पर पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, शिवम गिरी, लकी महाजन, कार्तिक शर्मा, शिवम जोशी, दिव्यांश अग्गरवाल, हरद्वारी लाल, गौरव कौशिक, अमन यादव, आर्यन राठौड़, आशीष बाल्यान, मनीष बाल्यान, अशोक काटी, विशाल काटी, सागर राठौड़, राकेश कुमार कश्यप, हेमन्त चंचल, समर्थ गर्ग, प्रद्युम्न अग्रवाल, अनिल भास्कर, सतेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, आकाश बिरला, नासिर गौड़, शुभम चौहान, सागर बेहनवाल, महबूब आलम, लक्की महाजन, शिवा खुराना, शुभम बर्मन आदि शामिल थे।