
कावड़ यात्रा पर योगी की हा तो धामी की न व्यापारियों में नाराजगी
उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सावन की कावड़ यात्रा को रद्द कर दिया है। अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग में चर्चा करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यह फैसला लिया है। मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही सीएम लगातार कावड़ यात्रा को लेकर गंभीर दिख रहे थे। फिलहाल कोरोना संक्रमण के मामलों और तीसरी लहर को देखते हुए कावड़ यात्रा रद्द कर दी गई है। आपको बता दें कि कोरोना के चलते पिछले साल भी कावड़ यात्रा रद्द की गई थी। हालांकि स्थानीय व्यापारी लगातार कावड़ यात्रा को खोलने की मांग करते आ रहे थे।
कावड़ यात्रा से आस लगाये बैठे हरिद्वार के व्यापारियों का कहना है। कि पहले कुंभ मेला ओर अब कावड़ यात्रा ऐसे ही चली जायेगी । इससे हमें काफी नुकसान होगा। हरिद्वार का व्यापारी इन मेलो पर ही आश्रित रहता है। पूरा सीजन अबकी बार ऐसे ही निकल गया कावड़ मेले से हम लोगो को आस थी। इस पर भी सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। हरिद्वार के व्यापारियों की स्थिति बहुत ही खराब है। लॉकडाउन लगने के बाद सरकार के इतने प्रतिबंध लगा दिए है। ऐसे में हरिद्वार का व्यापार कैसे चलेगा यह बड़ी सोचने की बात है। यह हमारा कमाई का सीजन होता है। आगे तो ऑफ सीजन हो जाएगा अगर कावड़ यात्रा सरकार खोल देती तो हरिद्वार के व्यापारियों को थोड़ी राहत मिल जाती। 2 साल से कांवड़ मेले पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद हरिद्वार का व्यापारी पूरी तरह से टूट गया है। परिवार की स्थिति बड़ी खराब है। यहां तक की खाने पीने के लाले पड़े हुए हैं।