
हवा में चहलकदमी करते हुए ड्रोन कैमरे ने खोला कच्ची शराब बनाने के अड्डो का राज,जंगलों में छुपाकर रखा गया 10 हजार लीटर लाहन व शराब बनाने के उपकरण किए नष्ट हरिद्वार
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाकर समाज को सुधारने के लिए एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत हरिद्वार जनपद लक्सर में पुलिस टीम के द्वारा डेरा कलाल के घने जंगलो व नालों में आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए ड्रोन कैमरे की मदद से अचानक छापेमारी कर कच्ची शराब बनाने के लिए गड्ढो के अंदर त्रिपाल में छुपाकर रखे गए करीब 10 हजार लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट करते हुए बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद कर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम जंगलों व नालों में अड्डा बनाकर कच्ची शराब बनाने के कारोबार में लगे अभियुक्तों को चिन्हित कर रही है। जल्द ही आसपास के देहात क्षेत्र के सभी घने जंगलों एवं गुप्त स्थानों पर भी इसी प्रकार कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कार्य करने वालों को चिन्हित कर उन पर नकेल कसी जाएगी। हरिद्वार पुलिस की इस प्रकार की कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल तेजी से पसर रहा है। इस प्रकार के अवैध कार्यों में लिप्त रहने वालों के रिकॉर्ड को खंगालते हुए लक्सर पुलिस द्वारा अभियुक्त संतरपाल और मोनू के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध कच्ची शराब बनाने वाले कार्यों में संलिप्त रहने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाते हुए लक्सर कोतवाली पुलिस ने आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए ड्रोन कैमरा की मदद से जंगलों में छुपाकर रखें कच्ची शराब बनाने वाली उपकरण और 10 हज़ार से ज्यादा कच्ची शराब सामग्री लहन को नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया साथ ही इस तरह के कारोबार में रहने वाले संतरपाल और मोनू के खिलाफ लक्सर पुलिस द्वारा गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही उन्होंने कच्ची शराब बनाने वाले कार्यों में लिप्त आरोपियों को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वह इन कार्यों से दूर रहें नहीं तो कठोर कार्रवाई के परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाएं।












