किसानों का धरना प्रदर्शन , हरिद्वार में नहीं दिखा बंद का असर

किसानों का धरना प्रदर्शन , हरिद्वार में नहीं दिखा बंद का असर

भारतीय किसान यूनियन के भारत बंद के आह्वान का असर हरिद्वार में देखने को नहीं मिला। बाजार बंद कराने के लिए किसानों ने ट्रैक्टर रैली भी निकालनी चाही। इस दौरान दिनारपुर गुरुद्वारे से निकली किसानों की यात्रा को पुलिस प्रशासन ने सराय में रोक लिया। प्रशासन के रोकने पर सैकड़ों की संख्या में यात्रा में शामिल हुए किसानों ने वहीं पर बैठकर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। किसान संगठन से जुड़े किसानों का कहना है कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया है। जब तक सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेती किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।