कुंभ कोविड टेस्ट फर्जीवाड़े के मामले में सरकार जिम्मेदार,सूर्यकांत धस्माना
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने हरिद्वार पहुंचकर प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला किया। कांग्रेस नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सूर्यकांत धस्माना ने कुंभ कोविड टेस्ट फर्जीवाड़े के मामले में सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार मामले की जांच में ढिलाई बरत रही है। जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। वे सिर्फ मोहरा है। जबकि घोटाले के असली खिलाड़ी सरकार में बैठे कुछ बड़े लोग हैं। सरकार को उनकी असलियत भी सामने लानी चाहिए। वहीं सरकार को महंगाई, बेरोजगारी और विकास के मुद्दे पर घेरते हुए धस्माना ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओ पर घोषणाएं कर रहे हैं। जबकि सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन तक देने के पैसे नहीं है। ऐसे में मुख्यमंत्री की सभी घोषणाएं चुनावी घोषणाएं साबित होगी।