हरिद्वार: जिलाधिकारी सी रविशंकर के आदेश पर जनपद में बुजुर्गों, बच्चों व गर्भवती महिलाओं का सर्वे होने जा रहा है। सर्वे का उद्देश्य कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना है। जनपद में आशा और आंगनबाड़ी वर्कर की टीम को लगाया है। सीडीपीओ धर्मवीर सिंह ने सर्वेक्षण के लिए लक्सर ब्लॉक में कार्यरत आशा और आंगनबाड़ी वर्कर को विशेष ट्रेनिंग दी। धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस सर्वेक्षण में घर घर जाकर बच्चों और बुजुर्गों का सर्वे किया जाएगा जिसकी शुरुआत हो चुकी है। सर्वे का पूरा डाटा आईवीआर सिस्टम से जोड़ा जाएगा ताकि कोरोना संक्रमण होने पर आसानी से संक्रमित व्यक्ति को ट्रेस किया जा सके। इस सर्वे से कोरोना संक्रमण से निजात पाने में बड़ी मदद मिलेगी।
2020-06-17