हरिद्वार
उतरराखंड की जल पुलिस काँवडियों के लिए देवदूत बन रही है। आज अलग अलग घटनाओ मे जल पुलिस ने हरिद्वार मे गंगा मे डूब रहे तीन काँवडियों को डूबने से बचाया। इनमें दिल्ली निवासी दो किशोर और हरिद्वार की एक महिला है। ऋतू नाम की एक महिला हरिद्वार मे रोड़ीबेलवाला के पास गंगा घाट पर नहाते हुए डूबने लगी तो वहीं घाट पर तैनात जल पुलिस के जवान हरीश, जयवीर और नितेश नौटियाल ने डूबती हुई महिला की जान बचाई। वहीं दूसरी घटना कांगड़ा घाट की है। जहाँ पर दिल्ली शाहदरा निवासी दो किशोर काँवडियें नहाते हुए गंगा की तेज धारा मे बहने लगे तो घाट पर तैनात जल पुलिस के जवान विक्रांत, अतुल और सन्नी ने गंगा मे छलांग लगा दी और गंगा के बीच मे से कड़ी मशक्कत के बाद 12 साल के मनोज और 15 साल के ध्रुव को डूबने से बचा लिया।