गड्ढे में दबी मिली सरकारी दवाइयों के मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

हरिद्वार

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में गंगा किनारे बैरागी कैंप में 3 दिन पूर्व गड्ढे में मिली है लाखों रुपए की सरकारी एक्सपायरी और सही दवाइयों के मामले में कनखल थाने में एक डॉक्टर और एक वार्ड बॉय और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ,मुकदमा एसीएमओ पंकज जैन द्वारा तहरीर देकर दर्ज कराया गया है ,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि 3 दिन पूर्व बैरागी कैंप क्षेत्र में जिलाधिकारी के निर्देश पर गड्ढा खोदकर लाखों रुपए की दवाइयां निकाली गई थी यह दवाइयां सरकारी सप्लाई की थी और इसमें से काफी दवाई एक्सपायर हो चुकी थी जबकि काफी सारी दवाइयां सही थी, जिनकी एक्सपायरी डेट 23 या 24 की थी इस मामले को लेकर जिलाधिकारी ने सीएमओ को जांच करने के निर्देश दिए थे जिस पर सीएचसी और पीएचसी का दवाइयों का स्टॉक चेक कराया गया था और प्राथमिक तौर पर संलिप्तता पाए जाने पर एक डॉक्टर और एक वार्ड बॉय समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर का कहना है कि दो-तीन दिन पूर्व बैरागी कैंप में यह प्रकरण आया था कि जेसीबी से दवाइयां दवाई गई है और अगले दिन ही एसडीएम साहब और ड्रग स्पेक्टर एसीएमओ द्वारा उन्हें बाहर निकल आया गया था इस संबंध में डीएम साहब द्वारा सीएमओ साहब को जांच दी गई थी और जांच के क्रम में कल डॉक्टर पंकज जैन एसीएमओ द्वारा कनखल थाना में तहरीर दी गई है जिसमें डॉ हेमंत आर्य और वार्डबॉय अजय और एक अज्ञात के खिलाफ संलिप्ता प्रतीत होते हुए एफ आई आर दर्ज करने के लिए तहरीर दी है ,जिसने कल मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और विवेचना प्रचलित है, तहरीर में प्रथम दृष्टया यह बोला गया है कि जो दवाइयां वहां पर दवाई गई थी कुछ तो एक्सपायरी डेट की थी लेकिन कुछ ऐसी दवाइयां भी थी इनकी एक्सपाइरी डेट 23, 24 की थी उनको भी वहां दबाया गया था इस संबंध में यह विवेचना की जाएगी।