गुरप्रीत को मिला वेस्टर्न यूनियन का लक्की ड्रा

वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर कंपनी द्वारा चलाये गए लक्की ड्रा स्कीम में जवालापुर हरिद्वार के गुरप्रीत का निकला लक्की ड्रा

दरअसल वेस्टर्न यूनियन कंपनी द्वारा लोग विदेश से भारत मे अपने लोगो को पैसे भेजते है कुछ दिन पूर्व जवालापुर हरिद्वार के गुरप्रीत के भी विदेश से पैसे आये थे । उनके पैसे यश एंटर प्राइसेस भीमगोडा द्वारा दिए गए थे ।

कंपनी की स्कीम के तहत हरिद्वार में कई लोगो को गिफ्ट दिए गए उनमे से गुरप्रीत सिंह का भी लक्की ड्रा निकला है ।

यह गिफ्ट कंपनी के एरिया मैनेजर अंकित कुमार और सेवाकेंद्र के संचालक सतीश गुजराल ने सयुंक्त रूप से प्रदान किया गया